अमित शाह ने अखिलेश यादव पर मथुरा में साधा निशाना

यूपी के चुनाव प्रचार में आज भारतीय जनता पार्टी का फोकस कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर है.
जो कि अयोध्या और वाराणसी के साथ प्रमुख मंदिरों में से एक है.
गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ आज पश्चिमी यूपी को कवर कर रहे हैं.
जिसमें 100 से अधिक विधानसभा सीटें हैं, जहां 7 में से 3 चरणों में मतदान होगा.
वापस लिए जा चुके तीनों कृषि कानूनों को लेकर पश्चिमी यूपी में बीजेपी 'अलोकप्रियता' की धारणा से जूझ रही है.
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में 76 फीसदी सीटें अपने खाते में डाली थी.
अमित शाह ने आज वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
आपको बता दे की मथुरा में अमित शाह ने कहा की बीजेपी सरकार में अपराध घटे हैं.
यूपी में कानून का राज कायम हुआ है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि आपसे जुड़े लोगों के यहां नोटों की गड्डियां निकल रही हैं.
गुंडा, आतंकवाद और दंगों से मुक्त शासन देने का काम योगी सरकार ने किया है.
अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव मुफ्त बिजली की बात करते हैं. जो बिजली ही नहीं दे पाए, वो मुफ्त बिजली क्या देंगे.
मोहम्मद अनवार खान